ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए काफी सारे विकल्पों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ ब्रेंडन मैकलम के मैदान पर उतरने की खबर है। मैकलम जहां अपनी आक्रामक छवि के लिए जाने जाते हैं, वहीँ कोहली परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालते हुए किसी भी गेंदबाज की धुनाई करने में सक्षम हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान ने इस फ्रेंचाइजी के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी की है। क्रिस गेल के साथ शुरुआत करते हुए उन्होंने 50 से अधिक के औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ब्रेंडन मैकलम आतिशी बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं। इसका नमूना उन्होंने केकेआर के खिलाफ आईपीएल के पहले सीजन में नाबाद 158 रनों की पारी खेलकर दिखाया था। दोनों ही बल्लेबाजों के पास अकेले दम पर मैच जिताने का दमखम है। कीवी टीम के पूर्व कप्तान का स्ट्राइक रेट भी हमेशा उच्च स्तरीय ही रहता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास ओपनर बल्लेबाजों की भरमार है। इस कड़ी में पार्थिव पटेल, क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, मनदीप सिंह जैसे नाम शामिल हैं। सभी को एक साथ टीम में शामिल करना संभव भी नहीं होगा। कुछ खिलाड़ियों को बाहर बैठना ही पड़ेगा। कोहली एंड कम्पनी का मुख्य लक्ष्य इस बार टीम को खिताब जीत दिलाने पर ही होगा क्योंकि उनके पास सभी मैच जिताऊ खिलाड़ियों का समूह है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पॉल का आयोजन करते हुए ओपनर के तौर पर उतरने वाले बल्लेबाजों के बारे में पूछा है। इसमें कोहली सहित सभी 6 बल्लेबाजों का नाम लिखा हुआ है। कप्तान के साथ पारी की शुरुआत करने वाले मजबूत दावेदारों में ब्रेंडन मैकलम के आस-पास किसी को नही रखा जाना चाहिए और उन्हें नजर अंदाज कर किसी अन्य को इस जगह उतारना किसी तरह से सही नहीं कहा जा सकता।