आईपीएल में खिलाड़ियों के फैंस के सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में आने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पहले धोनी के फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़ा, इसके बाद अजिंक्य रहाणे के फैन ने भी सुरक्षा घेरा तोड़ कर बीच मैदान में पहुंचकर उनके साथ सेल्फी ली थी। इसके बाद दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आईपीएल के 45वें मैच में एक बार फिर एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़ बीच मैदान पर पहुंच गया और सीधे जाकर विराट के पैरों पर गिर पड़ा। दिल्ली और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के अर्धशतक की मदद से 182 रन का लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा। इसके बाद जब बेंगलुरु की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पारी के पांचवें ओवर के दौरान एक दर्शक रेलिंग फांदकर मैदान पर पहुंच गया और जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते तब वह नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े कोहली के पास पहुंच गया। उस समय हर्षल पटेल की गेंद का सामना एबी डीविलियर्स कर रहे थे। बेंगलुरु का स्कोर उस समय दो विकेट खोकर 35 रन था और विराट कोहली 11 गेंदों पर 23 रन बना चुके थे। मैदान में कूदते ही यह दर्शक सीधे कोहली के पास पहुंच कर उनके सामने झुक गया। यह देखकर कोहली भी चौंक गए।विराट के इस फैन ने सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने से पहले कोहली के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की और विराट ने भी अपने प्रशंसक का मन रखते हुए उसे फोटो खींचने दी। इससे पहले ये वाक़्या धोनी और अजिंक्य रहाणे के साथ भी हो चुका है। 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में एक प्रशंसक धोनी से मिलने मैच के दौरान मैदान में पहुंच गया था। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब के बीच खेले गए मैच में यही घटना रहाणे के साथ भी घटी थी।