आईपीएल में कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाकर भी हार का सामना करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान विराट कोहली के ऊपर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत आरसीबी की यह पहली गलती थी, इसी वजह से कोहली के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में कई बार ऐसा हुआ है, जब टीमें समय से अपने ओवर पूरे करने में सफल नहीं रही। अभी तक खेले गए 24 मैचों में सिर्फ दो बार ही समय से ओवर फेंके जा सके हैं। मैच पूरा करने के लिए 200 मिनट का समय दिया जाता है, लेकिन आरसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ज्यादा समय ले लिया जिसकी वजह से कोहली के ऊपर कार्रवाई की गई है। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 24वें मुकाबले में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। एबी डीविलियर्स और क्विंटन डी कॉक की बढ़िया पारियों की बदौलत आरसीबी ने 205/8 का स्कोर बनाया था, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच महेंद्र सिंह धोनी के धुआंधार 70 और अम्बाती रायडू के 82 रनों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो गेंद शेष रहते ही पांच विकेट से जीत हासिल कर ली। आरसीबी की टीम इस सीजन में अपने 6 में से चार मुकाबले हार चुकी है और अब उन्हें प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए अच्छी वापसी की जरूरत है। हालाँकि कप्तान विराट कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स और क्विंटन डी कॉक भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम लगातार जीत हासिल नहीं कर पा रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मैच 29 अप्रैल को बैंगलोर में ही कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगा।