रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 5 रनों की हार के बाद लगभग उनका प्ले ऑफ में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है। पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 146 रनों पर रोकने के बाद भी आरसीबी की टीम अंत में जीत हासिल नहीं कर पाई। इस करारी हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता था। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कोहली ने कहा, "इस हार को सह पाना मुश्किल है। हम हारना डिजर्व करते थे, क्योंकि हमारा प्रदर्शन उस लेवल का था ही नहीं। हमने पहले 6 ओवर में करीब 60 रन बनाए, लेकिन फिर भी हम लक्ष्य से दूर रह गए। जिस तरह के शॉट हमने खेले, उसकी जरूरत नहीं थी। हमने इस मैच को अपने हाथ से ही जाने दिया। हम अपनी गलतियों के चक्कर में ही हारे और हमने ही हैदराबाद को मैच में वापस आने का मौका दिया। पूरे सीजन की यह कहानी रही है। हमारी टीम की फील्डिंग अच्छी थी। हालांकि हम उन्हें 10 से 15 रन पहले रोक पाते, तो हमारे लिए अच्छा होता।" 147 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनके अलावा टीम को मनन वोहरा, पार्थिव पटेल और अनुभवी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने काफी निराश किया। हालांकि अंत में कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मंदीप सिंह ने टीम को संभालते हुए अच्छी साझेदारी की, लेकिन हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के आगे आरसीबी जीत नहीं पाई। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार अंतिम ओवर करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाते हुए लगभग प्ले ऑफ में एंट्री भी पक्की कर दी है। बैंगलोर की यह 10 मैचों में 7वीं हार थी और उनका प्ले ऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। आरसीबी को न सिर्फ अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी, साथ ही में दूसरी टीम के परिणाम पर भी निर्भर करना होगा।