भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत की। आईपीएल नीलामी में अपनी फ्रेंचाइजी किंग्स XI पंजाब की तैयारियों को लेकर भी सहवाग ने अपनी निजी राय रखी है। सहवाग ने अक्स़र पटेल को रिटेन करने के साथ ही गौतम गंभीर और युज्वेंद्र चहल को 'राइट टू मैच' के तहत रिटेन करने की सलाह को लेकर अपना पक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने इस आईपीएल में सबसे महंगे ख़िलाड़ी को लेकर भी खुलासा करते हुए कहा कि इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर सभी टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं। स्टोक्स आईपीएल में सबसे महंगे ख़िलाड़ी विराट कोहली (17 करोड़) से भी ऊपर नीलामी में बिक सकते हैं। वीरेंदर सहवाग ने आगामी आईपीएल नीलामी में पंजाब टीम की तैयारियों को लेकर कहा कि हम इस साल खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बोली लगाने वाले हैं, क्योंकि इस बार सभी टीमों के पास ज्यादा पैसे होंगे। हमारे पास तक़रीबन 60 करोड़ रुपए हैं, जिससे हम एक बेहतर टीम तैयार कर सकते हैं। पिछले कुछ आईपीएल में हमारे पास 40 करोड़ की राशी होती थी, जिससे हमारे लिए बेहतरीन टीम बनाना मुश्किल होता था और इस बार हमारे पास 20 करोड़ रुपए ज्यादा है। इसके साथ ही अक्स़र पटेल को रिटेन करना टीम का सही फैसला था, क्योंकि वह एक भारतीय ख़िलाड़ी हैं और साथ ही वह बेहतरीन ऑलराउंडर है, जो गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। सहवाग ने अपने पूर्व साथी ख़िलाड़ी गौतम गंभीर को रिटेन न किये जाने को लेकर कहा कि मुझे इस बात पर बिलकुल आश्चर्य नही हुआ कि गौतम को केकेआर ने रिटेन नहीं किया, क्योंकि ये सब आईपीएल नीलामी का एक हिस्सा है। मैं इस नीलामी के दौर से गुजर चुका हूँ और कोलकाता के पास अभी भी उन्हें 'राइट टू मैच' के तहत टीम में वापस शामिल करने का मौका होगा। सहवाग ने भारतीय टीम के मौजूदा लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल को लेकर कहा कि बैंगलोर उन्हें आरटीएम के तहत टीम में बनाये रखेगी। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो वह टीम की बड़ी भूल हो सकती है। आईपीएल नीलामी इस महीने 27 और 28 तारीख को होना तय है, जिसको लेकर सहवाग ने अपनी फ्रेंचाइजी पंजाब के लिए तैयारियों में जुट चुके हैं और वह दोबारा से एक बेहतरीन टीम बनाने को तैयार हैं।