IPL 2018: हम जीतने के लिए हमेशा एबी डीविलियर्स के ऊपर निर्भर नहीं कर सकते- विराट कोहली

राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी शिकस्त झेलने और टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता था। इस हार के बाद विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि टीम हर बार जीतने के लिए एबी डीविलियर्स के ऊपर निर्भर नहीं रह सकती। 165 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम एक समय 74 रन पर एक विकेट खोकर जीत की तरफ आगे बढ़ रही थी, लेकिन टीम ने अपने अंतिम 9 विकेट सिर्फ 59 रन पर गंवाकर इस मैच को अपने हाथ से जाने दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। बैंगलोर के लिए एबी डीविलियर्स ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 53 रन बनाए। हालांकि उनके आउट होन के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 134 रन बनाकर आउट हो गई। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरामनी में कोहली ने कहा, "हम अपने मध्यक्रम को मजबूत करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मध्यक्रम कभी भी हमारी ताकत नहीं रहा और आने वाले सीजन में हमें इसे ठीक करना होगा। हम हर बार उम्मीद नहीं कर सकते कि एबी डीविलियर्स हमें जीत दिलाए। उन्होंने रन बनाए हैं, लेकिन दूसरे खिलाडियों को अपना योगदान देना होगा।" भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पूरा सीजन शानदार रहा नहीं रहा हो और टीम इस साल भी प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। हालांकि फिर भी कप्तान विराट कोहली ने टीम के कुछ खिलाडियों की जमकर तारीफ की। विराट ने कहा, "उमेश यादव ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसके अलावा चहल ने एक बार फिर सबको प्रभावित किया। मोहम्मद सिराज और मोइन अली ने मौकों का फायदा उठाया।" रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कोशिश करेगी अगले साल वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहली बार आईपीएल के खिताब को जीते।

Edited by Staff Editor