कल रात बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 29वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की। बैंगलोर की टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक के दम पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन अंत में टीम की लचर फील्डिंग की बदौलत आऱसीबी अपने घरेलू मैदान में एक और मैच हार गई। इस करारी हार के बाद प्रजेंटेशन सेरामनी में भी विराट कोहली का गुस्सा साफ देखा जा सकता था। उन्होंने मैच के बाद कहा, " इस विकेट पर 175 बहुत अच्छा स्कोर था, लेकिन हमने फील्डिंग अच्छी नहीं की और अगर हमें ऐसे ही फील्डिंग करेंगे, तो हम एक भी मैच जीतना डिजर्व नहीं करते। हम आज बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेले और इस प्रदर्शन के दम पर हम कैसे जीत सकते हैं। हमें गेंद और फील्डिंग के साथ और अच्छा करना होगा।" आपको बता दें कि आरसीबी की टीम ने कल के मैच में काफी लचर फील्डिंग की, जिसका फायदा कोलकाता के बल्लेबाजों ने अच्छे से उठाया। यहां तक कि टीम ने कल दो कैच भी ड्रॉप किए थे। हालांकि फिर भी विराट कोहली को अभी भी लगता है कि उनकी टीम टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है और प्ले ऑफ में जगह भी बना सकती है। उन्होंने कहा, "हमें 7 में से 6 मैच जीतने की जरूरत है। हमें हर मैच को सेमीफाइनल के तौर पर लेकर चलना होगा और हम बिल्कुल भी आराम से नहीं बैठ सकते और हर खिलाड़ी को अपना ए गेम दिखाना होगा।" आरसीबी की टीम अबतक खेले 7 में से 5 मैच हार चुकी है और अगर उन्हें प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को जीवित रखना है, तो उन्हें लगभग हर मैच को ही जीतना होगा। टीम का अगला मैच कल अपने घरेलू मैदान में गत विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।