रविवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन की आतिशी पारी के दम पर बैंगलोर की टीम को 19 रनों से हराया। हालांकि मैच के बाद आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो चिन्नास्वामी की विकेट को पढ़ने में नाकाम रहे। कोहली ने मैच के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए कहा, "हमें मैच से पहले लगा था कि चिन्नास्वामी की विकेट धीमी होगी, लेकिन जब पहले पारी में गेंद अच्छे से बल्ले पर आई तो हम काफी हैरान हो गए थे। हमें बिल्कुल भी नहीं लगा था कि इस विकेट पर 200 रन बन पाएंगे, लेकिन राजस्थान की टीम ने 217 रन बनाने में कामयाब हुई। हालांकि टी20 में ऐसी चीजें होती रहती है।" इस मैच में बैंगलोर की तरफ से क्रिस वोक्स ने 4 ओवर में 47 रन दिए थे, उसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद कोहली ने उनका बचाव किया और कहा, "हर बार जब क्रिस वोक्स मैदान में उतरेंगे, तो वो अच्छा ही करेंगे। अगर उन्हें नीलामी में बड़े दाम पर खरीदा गया है, उसका मतलब यह नहीं है कि हर दिन उन्हीं का होगा। हर गेंदबाज का एक खराब दिन होता है और हमारे गेंदबाज के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।" बैंगलोर की टीम की यह तीसरे मैच में दूसरी हार थी। इससे पहले आरसीबी ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में भी बैंगलोर की टीम से उसी प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मैच कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से होगा। मुंबई की टीम जहां अपने पहले तीनों मैच हार चुकी है, तो बैंगलोर की टीम एक बार फिर जीत पर राह पर लौटना चाहेगी।