कल रात बैंगलोर में हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन और मनीष पांडे ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए और हैदराबाद की टीम 14 रनों से इस मैच को हार गई। इस करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रैंस में बात करते हुए मनीष पांडे ने खराब गेंदबाजी को हार का कारण बताया। पांडे के मुताबिक टीम ने 20 ज्यादा दे दिए थे जिसने अंत में काफी अंतर पैदा किया। मैच के बाद पांडे ने कहा, "इस विकेट पर 220 रन काफी ज्यादा थे। हमने अंतिम 5 ओवर में करीब 70 रन दिए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम और सरफराज खान ने अंत में तेज़ी से रन बनाए। हमें उन्हें 190-200 रनों तक रोक लेना चाहिए था। यह एक अच्छी विकेट थी और हमें गेंदबाजी के ऊपर थोड़ा काम करना होगा।" सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह खेल रहे बेसिल थंपी ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पैल डालते हुए 4 ओवर में 70 रन खर्च किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने अच्छी शुरूआत दिलाई। इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान विलियमसन और मनीष पांडे ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि अंत में हैदराबाद की टीम को 20 रन चाहिए थे और वो सिर्फ 5 रन ही बना पाए। सनराइजर्स की टीम ने इस बीच केन विलियमसन को विकेट भी गंवा दिया था। आखिरी ओवर को लेकर पांडे ने कहा, "आखिरी ओवर में हमें 20 रन चाहिए थे और पहली गेंद पर विलियमसन आउट हो गए थे। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। अगर मैं एक दो बड़े शॉट खेल लेता, तो शायद हम और करीब आ जाते। हालांकि अंतिम 5 ओवर में उन्होंने हमसे बेहतर गेंदबाजी की।" सनराइजर्स हैदराबाद का आखिरी लीग मैच कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैदराबाद में होगा। भले ही सनराइजर्स प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन टीम की नजर लीग स्टे़ज का अंत जीत के साथ करने पर होगी।