IPL 2018: मुंबई इंडियंस में हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है-हार्दिक पांड्या

दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं और इस वजह से उन्हें हर रोज कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस में कई सारे महान खिलाड़ी हैं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। रोज नई-नई चीजें हमें जानने को मिलती हैं। पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। गौरतलब है आईपीएल के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम इस वक्त 13 मैचो में 6 जीत और 7 हार के साथ चौथे स्थान पर है। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। मुंबई इंडियंस की कोचिंग टीम में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व महेला जयवर्द्धने, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड औऱ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन सिंह हैं। सचिन तेंदुलकर मेंटर हैं तो महेला जयवर्द्धने मुख्य कोच हैं। शेन बॉन्ड टीम के गेंदबाजी कोच हैं और रॉबिन सिंह टीम के फील्डिंग कोच हैं। ये सभी अपने-अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं और टीम को इनसे काफी मदद मिलती है। पिछले साल मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इस बार शुरुआत में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। हालांकि उसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और प्लेऑफ की उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है। हार्दिक पांड्या टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक वो 233 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी में भी 18 विकेट झटक चुके हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो अभी दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या फील्डिंग भी काफी बेहतरीन करते हैं।