IPL 2018: रविचंद्रन अश्विन ने खराब बल्लेबाजी को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली हार का कारण बताया

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए करो या मरो के मुकाबले में एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही और इस मैच को हारने के साथ ही पंजाब की टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। सीएसके के खिलाफ 5 विकेट से हारने के बाद पंजाब टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने खराब बल्लेबाजी को हार का कारण बताया। पंजाब की टीम को प्ले ऑफ में जाने के लिए इस मैच को 53 रनों के अंतर से जीतना था, लेकिन टीम के बल्लेबाज 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरामनी में अश्विन ने कहा, "हमारे बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन नहीं कर पाए, हमने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। अंत में करुण नायर ने अच्छा किया, लेकिन हमने 20 से 30 रन कम बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए ज्यादातर रन केएल राहुल और क्रिस गेल ने ही बनाए हैं और मध्यक्रम बिल्कुल भी रन नहीं बना पाए। हमने पिछले कुछ मैचों में काफी गलतियां की, खासकर आरसीबी के खिलाफ मिली हार ने हमें काफी नुकसान पहुंचाया।" 153 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स को भी शुरूआती झटके लगे, लेकिन अंत में टीम ने सुरेश रैना के शानदार अर्धशतक और दीपक चाहर की आतिशी पारी के दम पर पंजाब को 5 विकेट से हराया। पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की थी और पहले 6 में से 5 मैचों को जीता था, लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में किंग्स इलेवन बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर पाई और टीम को आखिरी 8 में 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम 12 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही। हालांकि इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए केएल राहुल, अंकित राजपूत, एंड्रू टाई और मुजीब उर रहमान का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन अश्विन ने अपनी कप्तानी से जितना प्रभावित शुरूआती मैचों में किया, अंत में उनके फैसले ने सबको काफी हैरान किया। इस सीजन में प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई न कर पाने के बाद पंजाब अगले साल और मजबूती के साथ वापसी करते हुए पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी।