चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर आईपीएल 2018 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय चेन्नई सुपर किंग्स ने 113 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे और सनराइजर्स जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन 18वें ओवर में सीएसके ने लय एक बार फिर से प्राप्त कर ली। कार्लोस ब्रैथवेट के उस ओवर में फाफ डू प्लेसी ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा और अंत में टीम को जीत दिला दी। बहुत से लोगों का मानना था 18वां ओवर भुवनेश्वर कुमार से कराया जाना चाहिए था लेकिन सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने अपने इस फैसले को सही ठहराया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियमसन ने कहा कि कार्लोस ब्रैथवेट को टीम में इसलिए भी जगह दी गई थी ताकि वो अंतिम के ओवरो में गेंदबाजी का एक विकल्प बन सकें। उन्होंने कहा कि हम कार्लोस पर भरोसा बनाए रखेंगे वो टीम में इसीलिए हैं। कभी-कभी दबाव में गेंदबाज की लय बिगड़ जाती है और ब्रैथवेट के साथ ऐसा ही हुआ। इसका पूरा श्रेय फाफ डू प्लेसी को दिया जाना चाहिए, उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। केन विलियमसन ने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की और हमें उन पर पूरा भरोसा है। डेथ ओवरो में गेंदबाजी हमारा मजबूत पक्ष है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिर में अच्छी बल्लेबाजी की। ये हार निराशाजनक है लेकिन कोलकाता में हम अपनी गलतियों में जरुर सुधार लाना चाहेंगे। गौरतलब है पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 139/7 का स्कोर ही बना पाई। इस लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।