IPL 2018: आगामी सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग को 6 भाषा में प्रायोजित किया जायेगा

आगामी 2018 में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ ही आईपीएल नीलामी की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। इन सभी के साथ आईपीएल को ब्रॉडकास्ट करने के लिए स्टार इंडिया ने भी अपनी कमर कस ली है। स्टार इंडिया ने आईपीएल 2018 के लिए ख़ास तैयारियों पर ध्यान दिया है और स्टार इंडिया इस टूर्नामेंट को पहली बार एक अलग स्तर पर प्रयोजित करने वाला है। इस सन्दर्भ में स्टार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि भारत में आईपीएल सबसे रोमांचित क्रिकेट टूर्नामेंट है। इस लीग के रोमांच को बनाये रखने के लिए हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। संजय गुप्ता ने आईपीएल की तैयारियों को लेकर संक्षेप में आगे कहा कि पिछले वर्ष आईपीएल को दो भाषा में प्रदर्शित किया गया था लेकिन हम इस बार इस लीग को 10 चैनलों के माध्यम से 6 भाषा में प्रायोजित करने वाले हैं। सभी भाषाओँ के लिए अलग अलग पैकेजिंग, कमेन्ट्री और पोस्ट व प्री प्रोडक्शन का प्रयोग किया जायेगा। अगर बात 2017 आईपीएल की कि जाए तो टेलीविजन पर 41 करोड़ और डिजिटल मीडिया पर 13 करोड़ लोगों ने आईपीएल को देखा था लेकिन इस बार हमें उम्मीद है कि आईपीएल को टीवी पर 51 करोड़ और डिजिटल मीडिया पर 20 करोड़ लोग देख पाएंगे और यह हमारा लक्ष्य होगा। इस साल हुई नीलामी में स्टार इंडिया ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,384 करोड़ रुपए में खरीदे थे। आईपीएल के साथ जनवरी में होने वाली नीलामी को भी स्टार इंडिया ब्रॉडकास्ट करने वाली है। आईपीएल नीलामी 27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में आयोजित होगी जबकि आईपीएल 2018 की शुरुआत अप्रैल महीने से होगी और फाइनल मुकाबला मई महीने के अंत में खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now