IPL 2018: किरोन पोलार्ड को मुंबई इडियंस की वापसी पर पूरा भरोसा

गत विजेता मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के 11वें सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने पहले तीनों मैचों को अंतिम ओवर में गंवाना पड़ा। मुंबई की टीम का सामना आज अपने घरेलू मैदान में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ रात 8 बजे से होगा। हालांकि मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए किरोन पोलार्ड ने कहा कि टीम का माहौल काफी अच्छा है और अभी भी सबके दिमाग में जीतने का ही लक्ष्य है। मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक विकेट, दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक विकेट से शिकस्त दी और तीसरे मैच में दिल्ली की टीम ने उन्हें सात विकेट से मात दी थी। दरअसल मंबई इंडियंस की टीम को अबतक तीनों ही मैच में काफी करीब आने के बाद हार मिली है, दो मैच में उन्हें अंतिम गेंद में शिकस्त मिली, चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में मुंबई की टीम एक गेंद शेष रहते हार गई थी। इन सब चीजों को लेकर पोलार्ड ने कहा, "हमने दो मैचों में विपक्षी टीम के 9 विकेट लिए, लेकिन हम दोनों ही मौकों पर अंतिम खिलाड़ी को आउट करने से चूक गए। हमें बस उसी चीज में सुधार करने की जरूरत है और मैच जीतने के लिए हमें 10 विकेट लेने ही होंगे।" इसके अलावा पोलार्ड ने मजाक में यह भी कह दिया कि अगर आपके पास कोई तरीका हो, तो हमें बताइए कि कैसे मुंबई की टीम नजदीकी मुकाबलों को जीत पाए। हालांकि मुंबई की टीम उम्मीद करेगी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई की टीम इस सीजन में पहली जीत दर्ज करने में कामयाब होगी। इसके अलावा मुंबई को उम्मीद होगी कि किरोन पोलार्ड भी अच्छा प्रदर्शन कर, टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। पोलार्ड ने तीन मैचों की दो पारियों में 28 रन ही बना पाए हैं और वो पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ तो 0 पर ही आउट हो गए थे।