कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी इन दोनों खिलाडियों की कमी खलने की बात कही। मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा, "निश्चित ही हमें जोस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी खलने वाली है। जोस की बल्लेबाजी और बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन को हम मिस करने वाले हैं। हालांकि मैं जोस के लिए काफी खुश हूं कि उनको टेस्ट टीम में जगह मिली है। हमारे पास और भी विदेशी खिलाड़ी है और हम उम्मीद करेंगे कि वो इस मौके का फायदा उठाते हुए टीम को जीत दिलाए।" राजस्थान रॉयल्स के इस समय 13 मैचों के बाद 6 जीत और 7 हार के साथ 12 पॉइंट है और टीम अभी अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। हालांकि टीम को अगर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करना है, तो न सिर्फ उन्हें अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े अंतर से हराया होगा और साथ ही में दूसरे मैचों के नतीजों के अपने पक्ष में जाने की भी उम्मदी करनी होगी। जोस बटलर ने राजस्थान के लिए अबतक शानदार प्रदर्शऩ किया था और उनके अलावा पिछले कुछ मैचों में टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं चला था। अब बटलर के बाहर होने के बाद दूसरे खिलाडियों के ऊपर जरूर अतिरिक्त दबाव आएगा, जिससे निपटना राजस्थान के लिए बड़ी चुनौती होगी। 19 मई को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जगह टीम में हेनरिक क्लासेन और डार्सी शॉर्ट को जगह मिल सकती है। हालांकि अब टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी जिम्मेदारी उठाते हुए अच्छा करना होगा।