मंगलवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 40वां मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान एक प्रशंसक अंजिक्य रहाणे से मिलने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में आ पहुंचा। इसी वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स द्वारा निर्धारित 159 के लक्ष्य की पीछा कर रही थी। 19वें ओवर की पहली गेंद फेंकने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब को दो ओवर में 48 रन की दरकार थी। 19वां ओवर लेकर आये जोफ्रा आर्चर ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर केवल 4 रन खर्च किये। चौथी गेंद फेंकने से पहले ही ये प्रशंसक मैदान में आ गया और अजिंक्य रहाणे की ओर जाने लगा। इसे देखकर सभी खिलाड़ी चौंक गए। रहाणे ने भी इस फैन को निराश नहीं किया और हाथ मिलाकर उसकी ख्वाहिश पूरी की। तभी सुरक्षाकर्मी भी मैदान में आ गए और उस प्रशंसक को खींचकर मैदान से बाहर ले गए। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जोस बटलर के 58 गेंदों में 82 रन की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब निर्धारित 20 ओवर में के एल राहुल की 70 गेंदों में नाबाद 95 रन की पारी के बावजूद 143 रन ही बना सकी और मैच गवां बैठी। जोस बटलर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस आईपीएल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई प्रशंसक मैदान में घुस आया हो। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में भी एक फैन धोनी से मिलने मैदान में पहुंच गया था और माही के पैर छूकर ही मैदान से बाहर निकला था। हालांकि धोनी ने फैन्स से मैदान में आकर खेल में बाधा ना पहुंचाने का आग्रह किया था।