आईपीएल 11 का उद्घाटन समारोह 6 अप्रैल को मुंबई में होगा जबकि मैचों की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने हाल ही में हुए प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट कर दिया कि इस बार आईपीएल का स्तर भव्य होगा। आईपीएल को शानदार बनाने के लिए हर बार बॉलीवुड के सितारे अपना जादू बिखेरते हैं लेकिन इस बार उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए हॉलीवुड से भी सितारें आएंगे। आईपीएल में अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के आने से आईपीएल को विश्व में नयी पहचान मिलेगी, साथ ही साथ इस सत्र में आईपीएल के कुछ नियमों को भी बदला गया है। आईपीएल के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने मैच के समय में परिवर्तन करने का प्रस्ताव रखा है जिसे आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल अगले हफ्ते तक स्पष्ट कर देगी। पूर्व आईपीएल संस्करणों का प्रसारक सोनी एंटरटेनमेंट करता था, सेट मैक्स पर हिंदी कॉमेंट्री और सोनी सिक्स पर अंग्रेज़ी भाषा में कॉमेंट्री आती थी लेकिन इसबार भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसे देशो में भी आईपीएल देखा जा सकेगा। भारत में हिंदी, तमिल ,तेलुगु और बांग्ला में कमेंट्री उपलब्ध कराई जाएगी, आईपीएल के प्रचार के लिए आईपीएल फैन पार्क बनाये जाते हैं और इस बार भारत में 36 फैन पार्क बनाने का प्रस्ताव है। इतना ही नहीं इस बार विदेशों में भी फ़ैन पार्क बनाने की योजना है जिसमें सिंगापुर , दुबई और अमेरिका शामिल है। आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल इसको अमली जामा पहनाने की कोशिश कर रही है।