किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के 11वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अबतक खेले 5 में से 4 मैच जीते हैं। पंजाब ने इस साल नए सिरे से अपनी टीम बनाई और उसका नतीजा प्रदर्शन के रूप में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बीच खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने ANI से बातचीत करते हुए अपने टीम के प्रदर्शन के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "हमारी नजरें पहले टॉप 4 में जगह बनाने पर होगी, मेरी नजर में इस साल हमारे पास एक शानदार टीम है। हमारी बल्लेबाजी काफी मजबूत है और हम अंतिम 4 में जगह बनाने चाहेंगे और उसके बाद देखेंगे कि हम फाइनल में पहुंचगे या नहीं।" युवराज सिंह ने इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए काफी अच्छा लग रहा है। वो एक शानदार और काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा युवी ने कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब के लिए कड़ी चुनौती बताया। इसके अलावा युवराज से उनकी रिटायरमेंट को लेकर भी सवाल पूछा गया है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं अपनी रिटायरमेंट को लेकर कोई भी फैसला साल 2019 में होने वाले विश्वकप के बाद लूंगा। मैंने 2000 में डेब्यू किया और उसके बाद से मैं खेल रहा हूं, लेकिन अगले साल मैं अपने करियर पर फैसला जरूर लूंगा।" आईपीएल के मौजूदा सीजन में युवराज की फॉर्म काफी खराब रही है और वो क्रीज पर बिल्कुल भी सहज नहीं दिख रहे हैं। हालांकि देखना होगा कि क्या युवराज साल 2019 में होने वाले विश्व कप की टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं। इस समय युवराज सिंह का ध्यान आज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर होगा और वो इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। यह मैच आज शाम 8 बजे से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेला जाएगा।