आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के उस निवेदन को स्वीकार कर लिया है जिसमें आईपीएल के 2 प्लेऑफ़ मुकाबले पुणे को दिए जाने का अनुरोध था। ये दोनों मुकाबले एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 होंगे। पुणे की टीम इस बार नहीं होने के कारण दर्शकों के मनोरंजन के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के निवेदन पर आईपीएल गवर्निंग बोडी ने मोहर लगा दी है।
प्लेऑफ़ मैचों के लिए यह निर्धारित किया गया था कि पिछले सीजन में पुणे की टीम रनर रप रही थी इसलिए अगर मैदान और पिच तैयार रहते हैं, तो पहली प्राथमिकता पुणे के लिए ही निर्धारित की गई थी। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में कहा कि पुणे के बाद प्लेऑफ़ के लिए कोलकाता निर्धारित किया गया था।
इन सबके बीच मोहम्मद शमी को आईपीएल में हिस्सा लेने देने से सम्बंधित फैसला अभी होल्ड पर रख दिया गया है। शमी पर पत्नी हसीन जहां ने हिंसा के अलावा मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगाये हैं। आईपीएल में शमी दिल्ली डेयरडेविल्स में हैं। उनके खेलने या नहीं खेलने पर संशय बना हुआ है।
राजीव शुक्ला ने शमी के मामले पर एंटी करप्शन यूनिट की रिपोर्ट का इन्तजार होने की बात कहते हुए अभी किसी भी तरह का फैसला लेने से इंकार किया है। इस यूनिट के प्रमुख नीरज कुमार हैं। शुक्ला ने कहा कि अगर नीरज कुमार शमी को क्लीन चिट देते हैं तो वे खेल सकते हैं और अगर वहां से उन्हें क्लीन चिट नहीं मिलती तो वे नहीं खेल सकते।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट के नहीं होने पर भी पुणे के दर्शकों को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शानदार तोहफा दिया है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उन मैचों में कौन सी टीमें शिरकत करती हैं।
Published 17 Mar 2018, 15:43 IST