आईपीएल 2019: इस सीजन टूटे ये 11 बड़े रिकॉर्ड्स

Enter caption

आईपीएल का 12वां संस्करण समाप्त हो चुका है। हैदराबाद में हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी दफा खिताब पर कब्जा किया । वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिसमें से 3 बार उसे मुंबई इंडियंस ने ही फाइनल में मात दी है। हर सीजन की तरह इस सीजन भी कई तरह के नए रिकॉर्ड बने और पुराने रिकॉर्ड टूटे। इस सीजन सिर्फ पुराने खिलाड़ियों का ही नहीं बल्कि नए खिलाड़ियों का भी रिकॉर्ड बनाने में नाम शामिल है।

तो आज हम बात करने आज रहे हैं उन 11 रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस सीजन टूटे।

#1. पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड (डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो- 185 रन)

Enter caption

इस सीजन के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 185 रनों की बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले साल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने मिलकर पहले विकेट के लिए नाबाद 184 रनों की साझेदारी की थी। गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने बिना कोई विकेट खोए ही मैच को जीत लिया था।

#2. एक ही टीम के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड (10 बार, डेविड वॉर्नर बनाम किंग्स Xi पंजाब):

Enter caption

डेविड वॉर्नर ने इस साल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले डेविड वॉर्नर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 8 अर्धशतक जड़ चुके थे। डेविड वॉर्नर ने इस साल एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक (10) लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया। वॉर्नर के नाम आईपीएल में 44 अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#3. अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (रियान पराग, 17 साल 175 दिन):

Enter caption

रियान पराग ने 11 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 50 रन बनाया और आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। रियान पराग में 17 साल 175 दिन की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस मामले में संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में 18 साल 169 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।

#4. आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (प्रयास रे बर्मन, 16 साल 157 दिन):

Enter caption

प्रयास रे बर्मन ने 31 मार्च को इस सीजन के 11वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 16 वर्ष 157 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। प्रयास रे बर्मन ने आईपीएल इतिहास में सबसे युवा डेब्यूटेंट खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा। मुजीब ने साल 2018 में 17 वर्ष 165 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था।

#5. हैट्रिक विकेट लेने वाला युवा गेंदबाज (सैम करन, 20 साल 302 दिन):

Enter caption

सैम करन ने इस सीजन के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने 20 साल 302 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। सैम करन ने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से मुंबई के के खिलाफ 22 साल की उम्र में हैट्रिक विकेट लिया था।

#6. सबसे अच्छी गेंदबाजी औसत (17.93- कगिसो रबाडा):

Enter caption

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस सीजन 14.72 की औसत से 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए। कगिसो रबाडा ने आईपीएल के 18 मैचों में 17.93 की औसत से 31 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस मामले में डग बोलिंजर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल की 27 मैचों में 18.72 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं।

#7. सबसे अधिक चौका लगाने का रिकॉर्ड (शिखर धवन- 524):

Enter caption

शिखर धवन ने इस सीजन 16 मैचों में 521 रन बनाए जिसमें उन्होंने 64 चौके लगाए। शिखर धवन ने आईपीएल में 4579 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने कुल रन का 47.77 प्रतिशत रन सिर्फ चौके लगाकर ही बनाए हैं। शिखर धवन के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक चौके (524) लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है, जबकि दूसरे स्थान पर गौतम गंभीर हैं जिनके नाम आईपीएल में 491 चौके दर्ज हैं।

#8. एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर (इमरान ताहिर- 26 विकेट):

Enter caption

इमरान ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों में 16.58 की औसत से 26 विकेट चटकाए जो कि किसी स्पिनर द्वारा एक सीजन में लिया गया सबसे अधिक विकेट है। उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह (2012) और सुनील नारेन (2013) का रिकॉर्ड तोड़ा। जिनके नाम एक सीजन में 24 विकेट लेने का रिकॉर्ड था।

#9. एक सीजन में सबसे अधिक छक्के (784):

Enter caption

इस सीजन में सभी टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर 784 छक्के लगाए जो कि आईपीएल के एक सीजन में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। आईपीएल इतिहास में एक साल पहले 769 छक्के लगे थे। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने मिलकर इस सीजन में 143 छक्के लगाए जो कि किसी अन्य टीम से 28 अधिक है।

#10. एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (अल्जारी जोसेफ- 6/12):

Enter caption

22 वर्षीय अल्जारी जोसेफ ने 6 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में 3.4 ओवरों में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने इस मामले में साल 2008 में सोहेल तनवीर द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6/14 का रिकॉर्ड तोड़ा।

#11. सबसे अधिक बार आईपीएल खिताब (4- मुंबई इंडियंस):

Enter caption

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन का खिताब जीतकर आईपीएल में 4 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 3-3 की बराबरी पर थे। इसी के साथ ही उनके नाम आईपीएल इतिहास के फाइनल में सबसे अधिक जीत प्रतिशत भी दर्ज हो गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now