आईपीएल का 12वां संस्करण समाप्त हो चुका है। हैदराबाद में हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी दफा खिताब पर कब्जा किया । वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिसमें से 3 बार उसे मुंबई इंडियंस ने ही फाइनल में मात दी है। हर सीजन की तरह इस सीजन भी कई तरह के नए रिकॉर्ड बने और पुराने रिकॉर्ड टूटे। इस सीजन सिर्फ पुराने खिलाड़ियों का ही नहीं बल्कि नए खिलाड़ियों का भी रिकॉर्ड बनाने में नाम शामिल है।
तो आज हम बात करने आज रहे हैं उन 11 रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस सीजन टूटे।
#1. पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड (डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो- 185 रन)
इस सीजन के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 185 रनों की बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले साल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने मिलकर पहले विकेट के लिए नाबाद 184 रनों की साझेदारी की थी। गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने बिना कोई विकेट खोए ही मैच को जीत लिया था।
#2. एक ही टीम के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड (10 बार, डेविड वॉर्नर बनाम किंग्स Xi पंजाब):
डेविड वॉर्नर ने इस साल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले डेविड वॉर्नर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 8 अर्धशतक जड़ चुके थे। डेविड वॉर्नर ने इस साल एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक (10) लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया। वॉर्नर के नाम आईपीएल में 44 अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।