आईपीएल 2019: इस सीजन टूटे ये 11 बड़े रिकॉर्ड्स

Enter caption

#3. अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (रियान पराग, 17 साल 175 दिन):

Enter caption

रियान पराग ने 11 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 50 रन बनाया और आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। रियान पराग में 17 साल 175 दिन की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस मामले में संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में 18 साल 169 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।

#4. आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (प्रयास रे बर्मन, 16 साल 157 दिन):

Enter caption

प्रयास रे बर्मन ने 31 मार्च को इस सीजन के 11वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 16 वर्ष 157 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। प्रयास रे बर्मन ने आईपीएल इतिहास में सबसे युवा डेब्यूटेंट खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा। मुजीब ने साल 2018 में 17 वर्ष 165 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था।

#5. हैट्रिक विकेट लेने वाला युवा गेंदबाज (सैम करन, 20 साल 302 दिन):

Enter caption

सैम करन ने इस सीजन के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने 20 साल 302 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। सैम करन ने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से मुंबई के के खिलाफ 22 साल की उम्र में हैट्रिक विकेट लिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता