#9. एक सीजन में सबसे अधिक छक्के (784):
इस सीजन में सभी टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर 784 छक्के लगाए जो कि आईपीएल के एक सीजन में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। आईपीएल इतिहास में एक साल पहले 769 छक्के लगे थे। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने मिलकर इस सीजन में 143 छक्के लगाए जो कि किसी अन्य टीम से 28 अधिक है।
#10. एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (अल्जारी जोसेफ- 6/12):
22 वर्षीय अल्जारी जोसेफ ने 6 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में 3.4 ओवरों में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने इस मामले में साल 2008 में सोहेल तनवीर द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6/14 का रिकॉर्ड तोड़ा।
#11. सबसे अधिक बार आईपीएल खिताब (4- मुंबई इंडियंस):
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन का खिताब जीतकर आईपीएल में 4 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 3-3 की बराबरी पर थे। इसी के साथ ही उनके नाम आईपीएल इतिहास के फाइनल में सबसे अधिक जीत प्रतिशत भी दर्ज हो गया है।