आईपीएल 2019: 2 रिकॉर्ड जिनके इस सीज़न के अंत तक टूटने की संभावना है

धोनी और रोहित

# 3 चार बार खिताब जीतने वाले पहले कप्तान

Enter caption

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमें अब तक के आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। इन दोनों फ्रेंचाइजी के प्रसंशकों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसकी प्रमुख वजह इन दोनों टीमों का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। दोनों टीमों ने अब तक 3 बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाई है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2013 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी।

मुंबई इंडियंस ने 2015 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर फिर से यह खिताब जीता था। फिर तीसरी बार, मुंबई इंडियंस ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज़ कर खिताब जीता था। ख़ास बात यह रही कि तीनों बार विपक्षी कप्तान एमएस धोनी थे।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 के सीज़न में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी मुंबई इंडियंस को हराकर जीती। उन्होंने 2011 में खिताब फिर से जीता और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया। उनकी तीसरी जीत एक बड़ी कहानी बनी। दो साल प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए इस टीम ने आईपीएल के 2018 सीज़न को जीतकर शानदार वापसी की थी।

अब ऐसे में जबकि धोनी और रोहित दोनों ही आईपीएल ट्रॉफी की संख्या के मामले में बराबरी पर हैं और साथ ही दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस सीज़न में पूरी संभावना है कि 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बनने का नया रिकॉर्ड बन सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता