आईपीएल 2019: शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जो भविष्य में टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं 

Enter caption

#2 रियान पराग

Enter caption

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाला 17 साल का ये युवा खिलाड़ी इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से काफी चर्चा में है। अब तक उन्होंने इस आईपीएल में सिर्फ 4 ही मैच खेले हैं लेकिन इन 4 मैचों में ही उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा का सबूत दे दिया है। 4 मैचों में उन्होंने 27.50 की औसत तथा 142.86 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 110 रन बनाएं हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई 47 रनों की मैच जीताऊ पारी ने अब भी उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को इस टूर्नामेंट में जीवित रखा है। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 43 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। भले ही इस आईपीएल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शुरूआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अब जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपने शानदार खेल से अपनी अहमियत को दर्शा दिया।

रियान पराग जैसा बेख़ौफ़ होकर खेलना वाला खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज के ऊपर भारी पड़ सकता है। बेख़ौफ़ होकर खेलने के साथ ही साथ वो बहुत ही जिम्मेदारी के साथ भी खेलते हैं। यही कारण है की क्रिकेट के जानकार उन्हें भविष्य का सितारा कह रहे हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़