आईपीएल 2019: शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जो भविष्य में टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं 

Enter caption

#1 राहुल चाहर

Enter caption

मुंबई इंडियंस की टोली में शामिल 19 साल के इस युवा लेग स्पिनर के लिए आईपीएल का ये संस्करण अब तक बहुत ही उम्दा रहा है। इस साल अब तक उन्हें 7 मैचों में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है और उन 7 मैचों में उन्हें 9 विकेट लेने में कामयाबी हासिल हुई है। यहाँ सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है की ये सारे ही विकेट उन्होंने 19.11 की औसत तथा 6.61 की इकॉनमी रेट के साथ लिए हैं। ये बेमिसाल आंकड़े उनकी काबिलियत को दर्शाते हैं।

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद भी राहुल चाहर ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई। फिलहाल वो मुंबई इंडियंस की तरफ से इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

पूरे क्रिकेट जगत में इस समय कलाई स्पिनरों का बोलबाला है इसलिए अगर वो लगातार इसी तरह का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं तो आने वाले समय में वो टीम इंडिया के लिए भी खेल सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links