# 2 गेंदबाजी में विविधता का अभाव
अपनी गेंदबाजी में चेनई सुपर किंग्स को सबसे ज्यादा कमी लुंगी एनगीडी की गति की खलेगी। यह युवा दक्षिण अफ्रीकी गेदबाज़ इससे पहले के सीज़न में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करता रहा है, लेकिन आईपीएल 2019 सीज़न में वह चोट के चलते प्रतियोगिता से बाहर हैं।
टीम का स्पिन आक्रमण घरेलू परिस्थितियों में महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए पर्याप्त है। हालांकि, बाहर के मैच में इस टीम को तेज़ गति के गेंदबाजों की कमी खल रही है क्यूंकि पिछले सीज़न मे एनगीडी ने अपनी गति के साथ युवा भारतीय मध्यम-तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छा सहयोग दिया था।
उनकी गैरमौजूदगी में अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के विशेषज्ञ ब्रावो पर दबाव बढ़ेगा। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज डेविड विली की अनुपस्थिति भी इस टीम की तेज़ गेंदबाजी समस्या को सुलझाती नज़र नही आती है।
एनगीडी की जगह टीम ने स्कॉट कुगलेइजन को टीम में शामिल होने के लिए बुलाया है। हालांकि, भारतीय परिस्थितियों में उनका अनुभवहीनता चिंता का कारण हो सकता है।