#2. मोहित शर्मा
मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल नीलामी में 5 करोड़ रुपए में साइन किया था, लेकिन उनको टीम में शामिल करना फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ फायदेमंद साबित नहीं हुया।
इस आईपीएल में उन्होंने केवल एक ही मैच खेला और इसमें भी वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। अपने एकमात्र मैच में मोहित ने 9.00 की इकोनॉमी रेट के साथ केवल एक ही विकेट हासिल किया।
इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी दोयम दर्जे की रही है। अपने ऐसे प्रदर्शन के बाद उनके सुपकिंग्स में बने रहने की संभावना बहुत कम नज़र आती है और शायद कप्तान धोनी की टीम को उन्हें टीम में शामिल करने का अब पछतावा हो रहा होगा।
मोहित शर्मा की बजाय अगर सीएसके किसी युवा और प्रतिभाशाली पेसर को टीम में शामिल करती तो शायद उनके लिए यह फैसला गेम-चेंजर साबित होता। बहरहाल, अगले सीज़न में तो कम से कम चेन्नई फ्रैंचाइज़ी मोहित को टीम से रिलीज़ कर किसी युवा तेज़ गेंदबाज़ को मौका देना चाहेगी।