इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है जहां दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी आप को खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे ही कुछ बड़े सितारों से सजी हुई टीम का नाम है चेन्नई सुपरकिंग्स। 2 साल के प्रतिबंध के बाद 2018 में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग ने अपने फैंस को नाराज नहीं किया और 2018 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही।
पिछले 11 सालों में आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग है। भारत में 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई और 2008 से लेकर 2018 तक इस टीम को क्रिकेट के दीवानों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। इसकी सबसे बड़ी वजह है इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जो कि भारतीय क्रिकेट के ही नहीं तो विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम खिलाड़ी है।
धोनी की करिश्माई कप्तानी ने इस टीम को 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब दिलाया। वहीं चार बार आईपीएल के फाइनल मैच तक पहुंचने में कामयाब रहे धोनी का साथ देने के लिए इस टीम में उनके सबसे करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी उनका खूब साथ निभाया। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग ने वापसी की और उसी के साथ धोनी, रैना ,जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में वापस ले लिया। वहीं चेन्नई ने आईपीएल 2018 की नीलामी में इस बार कुछ अनुभवी खिलाड़ी जैसे की ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू , केदार जाधव, इमरान ताहिर जैसे टी20 स्पेशलिस्ट को अपनी टीम में शामिल किया था।
लेकिन आईपीएल 2019 में इस टीम के सामने कुछ चुनौतियां है। जैसे की इस टीम के कई सारे खिलाड़ियों की उम्र 30-35 के ऊपर है। वहीं कुछ क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 1 साल से अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में कई सारी दिक्कतें नजर आती रही है। ऐसे में 2019 में चेन्नई सुपर किंग को अपना खिताब बचाने के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में आईपीएल नीलामी में हर-हाल में शामिल करना चाहिए।