आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी

चेन्नई सुपर किंग आईपीएल चैंपियन 2018

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है जहां दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी आप को खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे ही कुछ बड़े सितारों से सजी हुई टीम का नाम है चेन्नई सुपरकिंग्स। 2 साल के प्रतिबंध के बाद 2018 में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग ने अपने फैंस को नाराज नहीं किया और 2018 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही।

पिछले 11 सालों में आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग है। भारत में 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई और 2008 से लेकर 2018 तक इस टीम को क्रिकेट के दीवानों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। इसकी सबसे बड़ी वजह है इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जो कि भारतीय क्रिकेट के ही नहीं तो विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम खिलाड़ी है।

धोनी की करिश्माई कप्तानी ने इस टीम को 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब दिलाया। वहीं चार बार आईपीएल के फाइनल मैच तक पहुंचने में कामयाब रहे धोनी का साथ देने के लिए इस टीम में उनके सबसे करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी उनका खूब साथ निभाया। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग ने वापसी की और उसी के साथ धोनी, रैना ,जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में वापस ले लिया। वहीं चेन्नई ने आईपीएल 2018 की नीलामी में इस बार कुछ अनुभवी खिलाड़ी जैसे की ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू , केदार जाधव, इमरान ताहिर जैसे टी20 स्पेशलिस्ट को अपनी टीम में शामिल किया था।

लेकिन आईपीएल 2019 में इस टीम के सामने कुछ चुनौतियां है। जैसे की इस टीम के कई सारे खिलाड़ियों की उम्र 30-35 के ऊपर है। वहीं कुछ क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 1 साल से अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में कई सारी दिक्कतें नजर आती रही है। ऐसे में 2019 में चेन्नई सुपर किंग को अपना खिताब बचाने के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में आईपीएल नीलामी में हर-हाल में शामिल करना चाहिए।

#3 आदिल रशीद

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड-पहला ओडीआई रॉयल लंदन वन डे सीरीज़ 2015

इंग्लैंड के आदिल रशीद एक कमाल के और प्रतिभाशाली लेग स्पिनर है आदिल रशीद को अब तक किसी भी आईपीएल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, दरअसल आदिल रशीद पिछले 1 साल से कमाल की गेंदबाजी इंग्लैंड के लिए टी20 और 50 ओवर की क्रिकेट में कर रहे हैं।

रशीद ने अब तक 78 वनडे मैचों में 119 विकेट निकली है और बल्लेबाजी में 20.56 की औसत से 514 रन बनाए है। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 33 मैचों में 31 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स इस लेग स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी क्योंकि चेन्नई के पास अब ज्यादा अनुभवी स्पिनर नहीं है। पिछले साल इमरान ताहिर और हरभजन सिंह उम्मीद के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाए। ऐसे में आदिल रशीद जैसे अनुभवी लेग स्पिनर को चेन्नई सुपर किंग अपनी टीम में हर-हाल में शामिल करना चाहेंगे आदिल रशीद एक मैच विनर खिलाड़ी है।

#2 शिमरोन हेटमायर

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा ओडीआई 2018

वेस्टइंडीज टीम के 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं। कैरिबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को अपनी अंतरराष्ट्रीय वेस्टइंडीज टीम में खेलने का मौका मिला और पिछले कुछ दिनों से भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबलों में शिमरोन हेटमायर का बल्ला जमकर बोला रहा है। लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत रखने वाले शिमरोन हेटमायर एक कमाल के टी20 क्रिकेट के खिलाड़ी है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में 11 मैचों में 42.50 की औसत से 425 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है तो वही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 100 रनोंका है। वही वनडे क्रिकेट में अपने छोटे से करियर में 17 वनडे मैचों में 43.41 की औसत से 738 रन बनाए है।

चेन्नई सुपरकिंग्स इस खिलाड़ी को अपने मध्यक्रम को मजबूती लाने के लिए अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। शिमरोन हेटमायर अपने बल्ले के दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं और पिछले 1 साल में चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की फॉर्म कुछ खास नहीं रही पिछले कई दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट में भी अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए वहीं पिछले साल केदार जाधव के चोटिल होने के बाद टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मध्य क्रम को सक्षम बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग शिमरोन हेटमायर को अपनी टीम में हर-हाल में लेना चाहेगी।

#1 ओशेन थॉमस

017 हीरो कैरीबियाई प्रीमियर लीग - जमैका तल्लावास बनाम सेंट किट्स एंड नेविस देशभक्त

वेस्टइंडीज के 21 साल के प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस 2018 में कैरिबियन प्रीमियर लीग में शानदार गेंदबाज बनकर निकले, जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय टीम में इस साल खेलने का मौका मिला।

ओशेन थॉमस ने पिछले 1 साल में शानदार गेंदबाजी की है वहीं कैरिबियन प्रीमियर लीग में 15 टी20 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं ।

पिछले साल चेन्नई की गेंदबाजी में कई सारी कमजोरियां नजर आई थी। चेन्नई के पास विदेशी तेज गेंदबाज की कमी साफ दिखाई दे रही थी, वहीं कई मैचों में अंतिम ओवर के लिए महेंद्र सिंह धोनी के पास तेज गेंदबाज के विकल्प मौजूद नहीं थे। पिछले साल विदेशी गेंदबाज मार्क वुड और डेविड विली अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। ऐसे में 2019 के आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग ओशेन थॉमस को अपनी टीम में हर-हाल में शामिल करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications