#2 शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज टीम के 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं। कैरिबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को अपनी अंतरराष्ट्रीय वेस्टइंडीज टीम में खेलने का मौका मिला और पिछले कुछ दिनों से भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबलों में शिमरोन हेटमायर का बल्ला जमकर बोला रहा है। लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत रखने वाले शिमरोन हेटमायर एक कमाल के टी20 क्रिकेट के खिलाड़ी है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में 11 मैचों में 42.50 की औसत से 425 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है तो वही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 100 रनोंका है। वही वनडे क्रिकेट में अपने छोटे से करियर में 17 वनडे मैचों में 43.41 की औसत से 738 रन बनाए है।
चेन्नई सुपरकिंग्स इस खिलाड़ी को अपने मध्यक्रम को मजबूती लाने के लिए अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। शिमरोन हेटमायर अपने बल्ले के दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं और पिछले 1 साल में चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की फॉर्म कुछ खास नहीं रही पिछले कई दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट में भी अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए वहीं पिछले साल केदार जाधव के चोटिल होने के बाद टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मध्य क्रम को सक्षम बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग शिमरोन हेटमायर को अपनी टीम में हर-हाल में लेना चाहेगी।