#2 डेविड वॉर्नर
पिछले साल बैन के कारण आईपीएल नहीं खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस साल आईपीएल में धमाकेदार वापसी की। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने इस साल आईपीएल में कुल 12 मैच खेले और 69.20 की शानदार औसत के साथ 692 रन बनाए। इन 12 मैचों में उन्होंने 8 अर्धशतक तथा 1 शतक भी लगाए।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने इस आईपीएल का अपना अंतिम मैच खेला। विश्व कप की तैयारियों को लेकर अब वे अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए उनका जाना किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि ये टीम फिलहाल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।
डेविड वॉर्नर ने इस साल आईपीएल में जितने भी मैच खेले उन सभी मैचों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। अभी वो इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भले ही अब वो आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे लेकिन इस आईपीएल में उन्होंने जिस शानदार तरीके से बल्लेबाजी की, उनकी ये बल्लेबाजी उन्हें इस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जितवा सकती है।