#2. शिमरोन हेटमायर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर):
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज ने जब भारत का दौरा किया था तब वे भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए दिखे थे। उनके इसी बल्लेबाजी क्षमता को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत देकर खरीदा था। लेकिन वे अपने कीमत के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। वे शुरुआती 4 मैचों में मात्र 15 रन ही बना सके थे जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले 9 मैचों तक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।
इसके बाद उन्हें अंतिम लीग मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 47 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेलकर अपने टीम को जीत दिलाई। अंतिम समय में शिमरोन हेटमायर के इस प्रदर्शन को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन रिटेन कर सकती है।