#1. एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब):
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने इस सीजन अपने क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। वे पिछले सीजन 23 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन इस सीजन वे 6 मैचों में मात्र 3 विकेट ही चटका सके। एंड्रयू टाई ने अपना आईपीएल करियर साल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शुरू किया था लेकिन उन्हें उस सीजन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
साल 2017 में उन्हें गुजरात लायंस टीम की ओर से खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने बिग बैश लीग में भी शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया टीम में अपनी जगह बनाई थी। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी उन्होंने 2018 के सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि वे अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखकर लगातार टीम का हिस्सा नहीं बन सके। लेकिन उनके पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन रिलीज न करने का फैसला कर सकती है।