आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें ख़ुद को साबित करना है

Enter caption

आईपीएल 2019 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का वक़्त बचा है। 23 मार्च 2019 को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीज़न का पहला मैच खेला जाएगा। पिछले कुछ साल में हमें ये देखने को मिला है कि कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के ज़रिए काफ़ी नाम कमाया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका हासिल किया है। आईपीएल के कई कामयाब खिलाड़ी अपने देश के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पाए गए हैं। दूसरी तरह कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेल दिखाते हैं लेकिन आईपीएल में फिसड्डी रहते हैं। हम यहां ऐसे 3 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जिन्हें आईपीएल 2019 में ख़ुद को साबित करना है।


#3 मयंक अग्रवाल

Enter caption

पिछले कुछ साल से दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल सभी फ़ॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हाल में ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जो शानदार रहा। 28 साल के इस खिलाड़ी ने घरेलू सर्किट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल में इनका रिकॉर्ड उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। मयंक ने 59 आईपीएल पारियों में 16.75 की औसत से 938 रन बनाए हैं। उन्होंने सिर्फ़ 3 दफ़ा 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है।

उनके हुनर और क़ाबिलियत को देखते हुए आईपीएल में उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का है, लेकिन अन्य टी-20 मुक़ाबलों नें मयंक का रिकॉर्ड काफ़ी बेहतर है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने 43 पारियों में 34.55 की औसत से 1382 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.02 था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 12 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 111 है। आने वाले आईपीएल सीज़न में वो किंग्स XI पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आएंगे। उम्मीद है कि मयंक इस साल अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 मार्टिन गप्टिल

Enter caption

न्यूज़ीलैंड टीम के बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल सीमित ओवर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। हाल के दौर में वो बेहतरीन फ़ॉम में दिख रहे हैं। न्यूज़ीलैंड टीम के लिए वो एक अहम खिलाड़ी है। गप्टिल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद कामयाब रहे हैं लेकिन आईपीएल में उनके हाथ निराशा ही लगी है। 32 साल के इस खिलाड़ी ने 10 आईपीएल मैच में 21 की औसत और 132.17 के स्ट्राइक रेट से महज़ 189 रन बनाए हैं।

हांलाकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गुप्टिल प्रदर्शन शानदार रहा है है। उन्होंने 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 33.91 की औसत से 2272 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रहा है। मार्टिन गप्टिल ने कीवी टीम की तरफ़ से खेलते हुए 2 सेंचुरी और 14 हाफ़ सेंचुरी लगाई है। आईपीएल 2019 में वो सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से खेलेंगे और अपना आईपीएल रिकॉर्ड बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

#1 कॉलिन मुनरो

Enter caption

इस लिस्ट में आख़िरी नाम कॉलिन मुनरो का है। वो न्यूज़ीलैंड टीम के बेहद ख़तरनाक बल्लेबाज़ हैं। मौजूदा दौर में वो विश्व के सबसे बेहतरीन टी-20 खिलाड़ियों में से एक हैं। मुनरो के बारे में कहा जाता है कि वो अकेले अपने दम पर अपनी टीम को मैच जिताने की ताक़त रखते हैं। वो किसी भी तरह की बॉलिंग अटैक का सामना कर सकते हैं। वो गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में माहिर हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 47 पारियों में 33.6 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट से 1411 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 109 है और उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो मुनरो ख़ुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं। पिछले साल उन्होंने 9 मैच में 11.62 की औसत और 130.99 की स्ट्राइक रेट से महज़ 93 रन बनाए हैं। इस साल दिल्ली टीम ने उन्हें रिटेन किया है। अब मुनरो के पास ख़ुद को साबित करने का एक और मौका है।

Quick Links