# मुरली विजय को अंतिम 11 में जगह
सिर्फ शेन वाटसन ही नहीं उनके जोड़ीदार अम्बाती रायडू पर भी गाज गिरती नजर आ सकती हैं। 33 वर्षीय अम्बाती रायडू का हाल भी अभी तक आईपीएल 12 में शेन वाटसन के जैसा ही रहा है। अभी तक खेले गये पहले चार मैचों में अम्बाती रायडू के बल्ले से केवल 34 रन ही निकले हैं और इस दौरान उनका औसत मात्र 8.50 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 60.71 का ही रहा है।
आंकड़ों के हिसाब से अम्बाती रायडू की फॉर्म शेन वाटसन से भी ज्यादा खराब नजर आती है। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अम्बाती रायडू के स्थान पर टीम में अनुभवी मुरली विजय को मौका दे सकती है।
मुरली विजय जिनके पास ना सिर्फ अनुभव हैं, बल्कि वो इस प्रारूप के भी बढ़िया बल्लेबाज रह चुके हैं। अभी तक खेले 101 आईपीएल मैचों में मुरली विजय के बल्ले से 2,523 रन निकल चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी आईपीएल में 123 के ऊपर है। हाल में ही सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी मुरली विजय ने एक जोरदार शतकीय पारी खेली थी।