आईपीएल 2019 : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इन 3 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 

तीन बार की आईपीएल विजेता हैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

# कर्ण शर्मा की वापसी

करन शर्मा

तीसरे और अंतिम बदलाव के रूप में अंतिम ग्याराह में 31 वर्षीय लेग-ब्रेक स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा को टीम में देखा जा सकता हैं। कर्ण शर्मा को तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के स्थान पर टीम में मौका दिया जा सकता हैं। शार्दुल ठाकुर अभी तक खेले चार मैचों में मात्र दो ही विकेट लेने में सफल हुए हैं और अभी तक आईपीएल 12 में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब ही रहे हैं।

ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में कर्ण शर्मा को आजमाया जा सकता हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 62 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 53 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।

कर्ण शर्मा ने आईपीएल 2018 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए कुल 6 मैच खेले थे और इस दौरान वह चार विकेट लेने में भी सफल रहे थे। वो एक अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और वह ना सिर्फ लगातार टीम के लिए विकेट ले सकते हैं, बल्कि रन देने के मामले में भी काफी कंजूस नजर आते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now