#2 बल्लेबाज़ी के लिए मददगार हालात
चेन्नई सुपरकिंग्स के पास भले ही युवा और उभरते हुए बल्लेबाज़ नहीं हैं, लेकिन इस टीम के पास जैसे भी बैट्समैन हैं वो होम ग्राउंड के लिए बेहद कारगर हैं। सुरेश रैना आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5000 से ज़्यादा रन पूरे कर लिए हैं। फ़ॉफ़ डुप्लेसी साल 2011 से चेन्नई टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्हें चेपक स्टेडियम में खेलने का भरपूर अनुभव हासिल है।
इसके अलावा अंबाती रायडू भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हैं और स्पिन गेंदबाज़ी पर अच्छे शॉट लगाना जानते हैं। रायडू पिछले साल चेन्नई के तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। शेन वॉटसन भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। चेन्नई के लोकल खिलाड़ी मुरली विजय और नारायण जगदीशन को भी चेपक मैदान में बल्लेबाज़ी करने का भरपूर अनुभव हासिल है। ऐसे हालात में चेन्नई को रोक पाना मुश्किल है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं