इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 50वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने मेहमान दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हराया।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए।
इस मैच में जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली कैपिटल्स 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ में पहले से ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सुरेश रैना ने 37 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि एमएस धोनी ने 22 गेंदों पर 44 रन और जडेजा ने भी 10 गेंदों पर 25 रनों की तेज पारी खेली और चेन्नई सुपरकिंग्स को 179 के स्कोर तक पहुंचाया।
यूँ तो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के हार के कई कारण थे लेकिन आज हम बात करेंगे उन 3 कारणों के बारे में जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा।
#1. दिल्ली के गेंदबाजों द्वारा अंतिम 5 ओवरों में खराब गेंदबाजी:
दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआती 15 ओवरों तक ठीक गेंदबाजी की थी। 15 ओवरों में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 102/3 था। लेकिन इसके बाद कप्तान एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवरों में 77 रन दिए जिसमें 1 ओवर अक्षर पटेल ने फेंका था जिसमें उन्होंने 14 रन दिए थे। इसके अलावा 2 ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका था जिसमें उन्होंने 37 रन दिए थे जबकि क्रिस मॉरिस ने भी 2 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 28 रन दिए थे। इसी खराब गेंदबाजी के कारण दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।