#2. एमएस धोनी की शानदार बल्लेबाजी और 2 स्टंपिंग:
एमएस धोनी ने इस मैच में बल्ले से और विकेट के पीछे से अच्छा योगदान दिया। वे जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे तो चेन्नई की हालत अच्छी नहीं थी। चेन्नई सुपरकिंग्स का उस समय स्कोर 13.3 ओवरों में 87/2 था। लेकिन उन्होंने वहां से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके टीम के रनरेट को बढ़ाया।
उन्होंने इस मैच में 22 गेंदों पर 44 रनों की तेज पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े। एमएस धोनी ने अंतिम 3 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर प्रहार किया और 13 गेंद खेलकर 37 रन जड़ दिए।
धोनी ने इस मैच में दो शानदार स्टंपिंग भी किया। उन्होंने रविंद्र जडेजा के एक ही ओवर में क्रिस मॉरिस और कप्तान श्रेयस अय्यर को स्टंपिंग करके पवेलियन भेज दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद दिल्ली के जीत का सपना चकनाचूर हो गया।