#3. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन:
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से स्पिनरों ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस मैच में चेन्नई के स्पिनरों ने मिलकर कुल 8 विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट (पृथ्वी शॉ का) तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिली।
हरभजन सिंह ने अपने दूसरे ओवर में शिखर धवन (19) का विकेट लिया और वहीं से दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार विकेट खोना शुरू कर दिया। हरभजन ने इस मैच में 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट लिया।
इमरान ताहिर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इमरान ताहिर ने ऋषभ पंत (5), अक्षर पटेल (9), शेरफेन रदरफोर्ड (2)और अंत में अमित मिश्रा (8) को आउट किया और दिल्ली कैपिटल्स की पारी समाप्त की।
रविंद्र जडेजा ने भी इस मैच में मात्र 9 रन कुल 3 विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर(44), कॉलिन इनग्राम (01) और क्रिस मॉरिस (0) का विकेट लिया और मध्यक्रम बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं