आईपीएल 2019: तीन ऐसे रिकॉर्ड जो इस सीजन में टूट  सकते हैं 

Enter caption

एक सीजन में किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड-

Kagiso Rabada

आपीएल के प्रत्येक सीजन में सभी टीम इसी प्रयास में रहती हैं कि किस तरह वह ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लें। वहीं हर टीम का बल्लेबाज और गेंदबाज इस प्रयास में रहता है कि वह इतना बढ़िया प्रदर्शन करे कि उसे बल्लेबाजी के लिए ऑरेंज कैप और गेंदबाजी के लिए पर्पल कैप मिल जाए। यह रिकॉर्ड भी पर्पल कैप से जुड़ा हुआ है। दरअसल इस बार के आईपीएल में किसी एक सीजन में किसी एक गेंदबाज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई गई है।

गौरतलब हो कि अभी यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। जिन्होंने साल 2013 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए थे। इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद कोई भी गेंदबाज आईपीएल के किसी भी सीजन में 30 विकेट के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। वहीं इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक ऐसा गेंदबाज शामिल है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि शायद वह ब्रावो के इस रिकॉर्ड को तोड़ दे।

हम बात कर रहे हैं कगिसो रबाडा की, जिनके दम पर दिल्ली की टीम ने आईपीएल के 12वें सत्र में कमाल का प्रदर्शन किया है। रबाडा ने अभी तक दिल्ली की ओर से 21 विकेट अपने नाम किए हैं और अभी दिल्ली को 4 मैच खेलना बाकी है। हर मैच की तरह अगर रबाडा का जादू बाकी बचे मैचों में भी चला, तो शायद ब्रावो का रिकॉर्ड टूट जाए और पर्पल कैप के साथ ही इस असंभव से रिकॉर्ड के साथ रबाडा इतिहास रच दें। रबाडा को अब सिर्फ 12 विकेट की दरकार है, जिसके जरिए वह ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, और उनसे यह उम्मीद की जा रही है कि वह ऐसा कर सकते हैं।

Quick Links