आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स की सफलता के 3 मंत्र

Enter caption

#2.कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी

Enter caption

पिछले कुछ सालों में दिल्ली की ओर से ग्लेन मैक्ग्रा, अजीत अगरकर, ज़हीर खान, इरफान पठान और मोर्नी मोर्कल जैसे गेंदबाज खेल चुके हैं, लेकिन किसी भी गेंदबाज ने उतना छाप नहीं छोड़ा जितना कि युवा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने छोड़ा है। रबाडा ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया है। ये दिल्ली की ओर से अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस सीजन सभी मैचों में विकेट चटकाए हैं और लगभग किफायती गेंदबाजी भी की है।

रबाडा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करके दिल्ली को मैच जिताया था। इसके अलावा उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 3.5 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने सभी मैचों में 1-2 विकेट जरूर चटकाए हैं।

रबाडा ने इस सीजन कुल 12 मैच खेलते हुए 14.72 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं। उनका यह प्रदर्शन दिल्ली की सफलता का मुख्य कारण रहा है।

Quick Links