#2 फ़ॉफ़ डुप्लेसी (चेन्नई सुपरकिंग्स)
पिछले साल क्वालिफ़ायर 1 के मैच में फ़ॉफ़ डुप्लेसी ने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब चेन्नई के 6 विकेट महज़ 62 रन पर ही गिर गए थे। डुप्लेसी अकेले खिलाड़ी थे जिसने पूरी तरह संघर्ष किया। उन्होंने इस मैच में 42 गेंदों पर 67 रन बनाए और चेन्नई को सीधे फ़ाइनल में पहुंचा दिया।
आईपीएल 2019 के पहले मैच में डुप्लेसी का खेलना लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन आरसीबी के ख़िलाफ़ इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 विदेशी खिलाड़ियों को ही मैदान में उतारा था, जिसमें डुप्लेसी शामिल नहीं थे। दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में भी ऐसा ही हुआ। ऐसा मुमकिन है कि केदार जाधव के रूप में उन्हें बल्लेबाज़ी का अतिरिक्त विकल्प मिल गया जिसकी वजह से डुप्लेसी को बाहर बैठना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं