#1 खलील अहमद (सनराइज़र्स हैदराबाद)
खलील अहमद ने पिछले साल आईपीएल में धमाल नहीं मचाया था। लेकिन वो सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के लिए गेंदबाज़ी के अच्छे विकल्प हैं। इस टीम में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज़ हैं जो खलील की तरह ही गेंदबाज़ी करते हैं। खलील बाएं हाथ के सीम गेंदबाज़ हैं। उन्हें नई गेंद से गेंदबाज़ी का मौका दिया जा सकता था, लेकिन ऐसा हो न सका।
खलील ने टीम इंडिया के लिए कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जहां उन्होंने अपने हुनर को बख़ूबी पेश किया है। उन्हें एक मौके की ज़रूरत है जिससे वो अपनी क़ाबिलियत का प्रदर्शन कर सकते हैं। हो सकता है कि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट प्रयोग करने के मूड में हो इसलिए खलील को मौका न दिया गया हो। हांलाकि हालात ऐसे लग रहे हैं कि खलील को देर से ही सही लेकिन प्लेइंग XI में खेलने का मौका ज़रूर मिलेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं