आईपीएल 2019: नीलामी में अनसोल्ड रहे 3 खिलाड़ी जो टीमों की किस्मत बदल सकते थे 

Image result for shaun marsh ipl

#2. एडम ज़म्पा

Image result for adam zampa ipl

इस सूची में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, एडम ज़म्पा हैं। इस लेग स्पिनर का रन-अप और बॉलिंग एक्शन शेन वॉर्न से काफी मेल खाता। बहुत कम समय में ही ज़म्पा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ख्याति अर्जित कर ली है।

वह राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते थे, जिन्हें एश्टन टर्नर को चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल करना भारी पड़ गया।

2019 में ज़म्पा ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित खिलाड़ी बन गए हैं और इस साल वह अपना पहला वर्ल्ड कप भी खेलने जा रहे हैं। सबसे खास बात यह रही कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका अब तक का प्रदर्शन ज़बरदस्त रहा है।

ज़म्पा ने अभी तक खेले 22 टी-20 मैचों में 6.07 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 23 विकेट लिए हैं। उन्हें इस साल हुई आईपीएल नीलामी में केकेआर या किसी और टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। केकेआर के प्लेऑफ में जगह ना बना पाने का एक कारण उनकी कमज़ोर गेंदबाज़ी भी रही।तो ऐसे में, इस युवा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को उन्होंने टीम में शामिल किया होता तो शायद वे नॉक-आउट दौर में होते।

Quick Links