#2.मोर्ने मोर्कल:
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल पिछले कुछ सालों से आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। यह काफी चौंकाने वाली बात है कि मोर्ने मोर्कल को खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। मोर्ने मोर्कल इस समय रॉयल लंदन वनडे कप खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 18.38 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं जबकि उनकी इकोनॉमी 4.52 की रही है। वे सरे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलते हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से इस सीजन ड्वेन ब्रावो उतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं जिससे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने डेथ ओवरों में गेंदबाजी कराने के लिए बेहद समस्या होती थी। ऐसे में मोर्ने मोर्कल का अनुभव चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए बहुत काम आता। मोर्ने मोर्कल ने अब तक 172 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 20.3 की औसत से कुल 190 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.55 की रही है।