#2 कमलेश नागरकोटी
2018 में हुए अंडर-19 विश्व कप में तेज तर्रार गेंदबाजी करके सबकी नजरों में आने वाले कमलेश नागरकोटी भारत के सबसे उभरते हुए तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उस विश्व कप में उन्होंने 6 मैचों में कुल 9 विकेट लिए थे और अपने शानदार प्रदर्शन से सबको अपना प्रशंसक बना लिया था। ये ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फ़ेंक सकते हैं। अंडर-19 में उनके उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाईटराइडर्स ने उन्हें पिछले साल के आईपीएल के लिए हुए नीलामी में 3.20 करोड़ रुपए में ख़रीदा था लेकिन चोट की वजह से वो बिना मैच खेले ही उस आईपीएल से बाहर हो गए थे।
इसलिए इस आईपीएल का वो बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे ताकि पिछले साल की आईपीएल का कसर इस आईपीएल में पूरा कर सके। इस आईपीएल में उन पर सभी की नजरें होंगी क्योंकि पिछले साल दर्शकों को उनकी गेंदबाजी देखने को नहीं मिली थी। ऐसे में उम्मीद है की इस आईपीएल में वो अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने में कामयाब होंगे। .