#1 शुभमन गिल
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखकर उन्हें भविष्य का सितारा कहा जाने लगा है। इस सितारे का उदय 2018 के अंडर-19 के विश्व कप के दौरान हुआ था। उस विश्व कप में उन्होंने 104.50 की शानदार औसत के साथ 418 रन बनाएं थे। उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोंककर ये बता दिया था की वो लंबी रेस के घोड़े हैं।
अंडर-19 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाईटराइडर्स ने उन्हें पिछले साल के आईपीएल के लिए हुए नीलामी में 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले साल के आईपीएल में उन्होंने 13 मैच खेले और उन 13 मैचों में उन्होंने 33.83 की शानदार औसत तथा 146.04 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाएं थे। पिछले साल के आईपीएल के अलावा घरेलू मैचों में भी उनका प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है। यही कारण है कि उनका चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए हुआ।
विराट कोहली ने अभी हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने शुभमन गिल की प्रशंसा करते हुए ये कहा था कि जब वो 19 साल के थे तब वो शुभमन गिल का दस प्रतिशत भी नहीं थे। विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का ये बयान ये दर्शाता है कि इस युवा बल्लेबाज में जरूर कुछ खास है। इसलिए इस आईपीएल में शुभमन गिल के प्रदर्शन के ऊपर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें होंगी।