#1. लुंगी एन्गिडी
पिछले साल के आईपीएल में इस दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद लुंगी एन्गिडी अपनी टीम के स्टार गेंदबाज़ बन गए हैं।
वह सीएसके की इस टीम में भले ही सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हों लेकिन धारदार गेंदबाज़ी से उन्होंने अपने आप को विश्व-स्तरीय गेंदबाजों की श्रेणी में ला खड़ा किया है।
दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने पिछले सीजन में सिर्फ 7 मैच खेले थे और महज़ 6.0 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ 11 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अभी तक खेले 50 टी-20 मैचों में 59 विकेट चटकाए और प्रत्येक सीरीज़ के साथ एक विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ रही है।
आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आँकड़ा (4/10) बनाया था।
तो इस बार भी वह सुपरकिंग्स के गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। कप्तान धोनी उन्हें डेथ ओवरों में गेंद थमाना पसंद करेंगे क्यूंकि वह डेथ ओवरों में काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।