#3. राहुल चाहर:
दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर ने साल 2017 में स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। उन्हें पिछले सीजन ही मुंबई इंडियंस ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था लेकिन मयंक मारकंडे के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इस सीजन उन्होंने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.5 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। राहुल चाहर ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
#2. शुभमन गिल:
अंडर-19 विश्वकप 2018 में तहलका मचा चुके शुभमन गिल ने पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने पिछली सीजन की तरह इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल को शुरुआती कुछ मैचों में 6वें स्थान पर बल्लेबाजी कराई जाती थी लेकिन जब उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करना शुरू किया तो 4 पारियों में 3 अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने इस सीजन 13 पारियों में 32.89 की औसत से 286 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.37 का रहा।