#1. नवदीप सैनी:
नवदीप सैनी ने इसी साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ही अपना डेब्यू किया था। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते थे जिस कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने इन पर दांव लगाया। नवदीप सैनी ने इस सीजन अपने गेंदबाजी से बहुत प्रभावित किया है। हालांकि कई मैचों में उन्हें एक अनुभवी गेंदबाज के सलाह की जरूरत पड़ी लेकिन फिर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन में कमी नहीं आने दी। डेल स्टेन के टीम में आने के बाद नवदीप सैनी की गेंदबाजी में निखार आ गया था क्योंकि नए गेंदबाज को किसी अनुभवी के नेतृत्व की जरूरत होती है। हालांकि डेल स्टेन के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद भी नवदीप सैनी ने अपने प्रदर्शन में कमी नहीं आने दी।
सैनी ने इस सीजन 13 मैचों में 36.09 की औसत से 11 विकेट चटकाए। हालांकि वे इस सीजन थोड़े से मंहगे जरूर साबित हुए। इस सीजन नवदीप सैनी की इकोनॉमी 8.27 की रही। लेकिन उम्मीद है कि इस अनुभव का वे अगले सीजन में जरूर फायदा उठाएंगे।